UP : ताजमहल घूमने आई युवती के साथ पुलिसकर्मी ने की बदसलूकी, जांच में जुटा प्रशासन!

UP : भारत की शान और मोहब्बत की सबसे बड़ी मिसाल—ताजमहल—इस बार एक शर्मनाक वजह से सुर्खियों में है। सोमवार को एक 23 वर्षीय युवती, जो दिल्ली से ताजमहल घूमने आई थी, ने ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी पर छेड़छाड़, आपत्तिजनक टिप्पणी और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।

UP : क्या है मामला?

पीड़िता ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ ताजमहल का दीदार कर रही थी, तभी एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी उस पर लगातार अश्लील नजरें डालता रहा और फिजूल की बातें करता रहा। जब युवती ने नजरअंदाजी की, तो पुलिसकर्मी ने उसे अकेले में बुलाने की कोशिश की और उसका पीछा भी किया। इस घटना से घबराकर युवती ने तुरंत अपने दोस्तों और फिर स्थानीय पुलिस थाने को सूचित किया।

UP : FIR दर्ज, आरोपी सस्पेंड

युवती की शिकायत पर तुरंत केस दर्ज किया गया। आरोपी पुलिसकर्मी को प्राथमिक तौर पर ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है। आगरा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया—”ऐसे बर्ताव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वो कोई भी हो। जांच टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही निष्कर्ष सामने आएंगे।”

इस घटना ने ताजमहल जैसी ऐतिहासिक जगह की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जहां रोज़ाना हज़ारों सैलानी देश और विदेश से आते हैं, वहां महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े ऐसे मामले प्रशासन की नाकामी को उजागर करते हैं।

UP : महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान

घटना के सामने आने के कुछ ही घंटों बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। आयोग की चेयरपर्सन ने कहा – “एक पर्यटक स्थल पर महिला के साथ ऐसी घटना बेहद निंदनीय है। हम पूरी रिपोर्ट मांग चुके हैं और सुनिश्चित करेंगे कि न्याय हो।”

Also Read : UP : सीएम योगी करेंगे भीमनगरी का शुभारंभ, 75 से अधिक जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में!