UP News: RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी रफ्तार, नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी से जुड़े तार | Nation One
UP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक,आरोपी का नाम राज मोहम्मद है और पुलिस ने दक्षिण राज्य तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है।
दरअसल लखनऊ के मड़ियांव थाना में दो आरएसएस कार्यालय लखनऊ और गोंडा को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
UP News: पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बता दें कि तमिलनाडु के पुदुकोद्दि ज़िले का राज मोहम्मद यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में आया है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand Board Result: 10वीं में मुकुल सिलस्वान और 12वीं में दीया राजपूत ने किया Uttarakhand टॉप | Nation One
राज मुहम्मद ने उत्तर प्रदेश में कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी फोन पर दी थी। जिसके बाद उन्नाव पुलिस भी अलर्ट हो गई है। हालांकि आरएसएस कार्यालय उन्नाव के छोटे चौराहा के पास है।
कैसे इस धमकी के जुड़े नुपुर शर्मा से तार
वहीं इस धमकी के तार नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी से भी जुड़ रहे है। देखा जाए तो धमकी ऐसे वक्त पर दी गई है जब नुपूर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: KK का आखिरी गाना ‘धूप पानी बहने दे’ हुआ रिलीज, सुनकर हो जाएंगे Emotional | Nation One
लेकिन बीजेपी ने दावा किया है कि वे सभी धर्मों का सम्मान करती है। जिसके तहत पार्टी ने एक्शन लेते हुए जहां नुपूर शर्मा को सस्पेंड कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। फिलहाल धमकी देने वाले शक्स को पकड़कर स्थिति को काबू कर लिया गया है।