UP Election Results 2022: यूपी चुनाव नतीजों से निराश समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने खुद को लगाई आग, जानिए मामला | Nation One
UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता मे खुद को ही आग लगा डाली।
यूपी वासियों ने एक बार फिर भाजपा को बहुमत दे दिया है। जहां एक तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता लखनऊ में विधानसभा भवन के पास जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं दोपहर में लखनऊ विधानसभा भवन के बार चुनावी नतीजों से हताश समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की।
जानकारी के मुताबित, कानपुर निवासी नरेंद्र सिंह नाम के शख्स ने विधान भवन के सामने खुद का आग लगा ली।
इसे भी पढ़े – Captain Abhimanyu: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में क्यो लकी साबित हुए कैप्टन अभिमन्यु ? पढ़े पूरी खबर | Nation One
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कैसे समाजवादी पार्टी का ये कार्यकर्ता अपना आप को आग लगा लेता है और आग जब उसके चेहरे और कपड़ों पर आग पहुंची तो वह कपड़े उतारने लगा और इधर उधर भागने लगा।
बता दें कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इस शख्स को बचाया और अस्पताल के लिए भेज दिया। इस शख्स का अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए बताया कि ये शख्स बीजेपी की दूसरी बार जीत से हताश हो गया था। जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली। हालंकि नरेंद्र खतरे से बाहर है लेकिन जलने के निशान आए हैं।