वेब स्टोरी

UP : CM योगी का अयोध्या दौरा, संत रविदास मंदिर में सत्संग भवन का किया लोकार्पण
UP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे अयोध्या के रामकथा पार्क हेलीपैड पहुंचे। यहां से वे सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर गए और दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए और मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी की। हनुमानकुंड स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गुरु रविदास जी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने ₹1.15 करोड़ की लागत से निर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण किया। यह भवन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की मदद से उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा तैयार किया गया है।

UP : 400 लोगों की क्षमता वाला आधुनिक सत्संग भवन

इस नवनिर्मित भवन में एक साथ 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। भवन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां सत्संग, भजन, प्रवचन, सामाजिक बैठकें और अन्य धार्मिक आयोजनों को बिना किसी अवरोध के संचालित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "गुरु रविदास जैसे संतों की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। यह सत्संग भवन समाज को जोड़ने, जागरूकता फैलाने और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ाने का सशक्त केंद्र बनेगा। सरकार हर वर्ग, हर समुदाय की आस्था को सम्मान देने के लिए कार्य कर रही है।"

UP : अयोध्या को विश्वस्तरीय धार्मिक केंद्र बनाने की योजना

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ सरकार अयोध्या को एक वैश्विक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सड़क, बिजली, सफाई, यातायात और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संत रविदास मंदिर के महंत ब्रह्मचारी बनवारीदास ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन अब हजारों श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा। स्थानीय श्रद्धालु और संत समाज भी इस नई शुरुआत से बेहद प्रसन्न दिखाई दिए।

UP : सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। हेलीपैड से लेकर मंदिर परिसर तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट और बैरिकेडिंग की गई थी। योगी आदित्यनाथ का यह दौरा न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता के दृष्टिकोण से भी अहम रहा। सत्संग भवन का उद्घाटन अयोध्या के आध्यात्मिक मानचित्र पर एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ता है। Also Read : UP : योगी सरकार का बड़ा तोहफा, वृद्ध और लोक कलाकारों की पेंशन में दोगुनी बढ़ोतरी!

You Might Also Like

Facebook Feed