
UP : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार | Nation One
लखनऊ
थाना ठाकुरगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार।
शातिराना अंदाज़ में लोगो को बनाते थे अपना शिकार।
बुज़ुर्ग वा महिलाओं को आभूषण उतरवाकर धोखा देकर हो जाते थे फरार।
फ़र्ज़ी हत्या की सूचना देकर रास्ते मे महिलाओं के ज़ेवर उतवाकर करते थे टप्पेबाजी।
धर्मेन्द्र शाह, शम्भू शाह, कैलाश कुमार, सोनू कुमार शाह नामक शातिर टप्पेबाज़ों पर ठाकुरगंज पुलिस ने कसा शिकंजा।
प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपए का इनाम देने की एडीसीपी ने की घोषणा।
डीसीपी वेस्ट देवेश पांडे, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन वा एसीपी चौक आई पी सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे की पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी।
लखनऊ से उबैद उल्ला की रिपोर्ट