UP : 5 माह से वेतन न मिलने से नाराज़ कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन | Nation One

UP : 5 माह से वेतन न मिलने से नाराज़ कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

खबर अमेठी से है जहां अर्ध सरकारी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों से 5 माह से बिना वेतन के काम लिया जा रहा है। अगले माह वेतन मिल जाने की उम्मीद मे अधिकारी कर्मचारी लगातार 5 माह से काम करते चले आ रहे हैं, लेकिन वेतन मिलने के आसार कहीं से भी नजर नहीं आ रहा है। वेतन न मिलने से कर्मचारियों के परिवार पर संकट के बादल छाए हुए हैं, परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : सूर्यकांत धस्माना को मिली पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

वेतन न मिलने से नाराज़ अधिकारियों कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के बैनर तले अपने कार्यालय कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन कर बकाए वेतन भुगतान को दिए जाने की मांग की।

अधिशाषी अभियंता बीपी सिंह ने मीडिया से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि पिछले पांच माह से किसी को वेतन नहीं मिल रहा है। इसमें कई अधिकारी कर्मचारी किराए के मकान में रहते हैं, परिवार का खर्च, दवा, बच्चों की पढ़ाई के पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं।

यह भी देखें : Unnao Double Murder n Rape सुनिए क्या कह रहा है परिवार और UP Police ! nationone.tv

उन्होंने कहा कि जिसे 5 माह से वेतन न मिला हो तो वो कैसे काम चला रहा होगा, इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। निगम ने कई कार्यों को अन्य एजेंसियों को दे दिया है उससे भी हम लोगों को काफी नुक़सान हुए है।

इसमें जो साढ़े बारह परसेंट जो हमे इंसेंटिव मिलता था वह बंद हो गया। किसी उच्चाधिकारी द्वारा हम लोगों का वेतन निर्गत करने के लिए कोई आश्वासन भी नहीं मिल रहा है ऐसे में हम लोग बहुत मजबूर हो चुके हैं।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट