टोक्यो ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया है। बता दें कि लवलीना बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में हार गईं, लेकिन फिर भी उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीत ही लिया । यह टोक्यो ओलंपिक में देश का तीसरा पदक है।बता दें कि पी वी सिंधु ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता था और मीरा बाई चानू ने रजत पदक जीता था।
देखा जाए तो लवलीना टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली तीसरी मुक्केबाज बनीं है। विजेंदर सिंह (2008 बीजिंग) और एमसी मैरी कॉम (2012 लंदन) के बाद ओलंपिक में पदक जीतने वाली लवलीना तीसरी मुक्केबाज हैं। भारतीय मुक्केबाज के प्रयास ने भारत को अब तक टोक्यो में एक रजत और दो कांस्य पदक प्राप्त हुए है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मुक्केबाज लवलीना को बधाई दी। उन्होनें ट्वीट कर कहा कि, “लवलीना बोरगोहेन ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उनका तप और दृढ़ संकल्प सराहनीय है। उन्हें कांस्य जीतने पर बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

केवल इतना ही नहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ईशांत शर्मा और वेंकटेश प्रसाद ने लवलीना बोरगोहेन को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।