आज व्यापारियों ने अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के आवास पर पहुँच कर लगाई मदद की गुहार। कहा कि साप्ताहिक बंदी मे होने वाली ढिलाई के कारण करना पढ़ रहा है।
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और व्यापारियों ने कहा कि कोरोना का खतरा बढ़ रहा है जिस कारण उन्हें पूर्ण रूप से साप्ताहिक बंदी चाहिए। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने जिला अधिकारी से फोन वार्ता कर उन्हें व्यापरियों की समस्याओं से अवगत कराया और मिलने का समय माँगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और पूर्ण रूप से साप्ताहिक बंदी की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है और दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रहीं है और सरकार द्वारा इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस अवसर पर महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील बांगा, चरण सिंह, रोहित कपूर, हैप्पी डोरा, सन्नी, मोनू, तिरथ सचदेवा, योगेश भटनागर, शेखर कपूर, इमरान, बलराज, संजय अरोरा, चमन लाल, गगन कुकरेजा, रवि कुकरेजा आदि मौजूद थे।