आज थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, इन राज्यों की 97 सीटों पर 18 को होगा मतदान

आज थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, इन राज्यों की 97 सीटों पर 18 को होगा मतदान

दिल्ली: दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज शाम प्रचार-प्रसार थम जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन आज सभी राजनितीक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झौंक रही है। बता दें कि दूसरे चरण में 13 राज्‍यों की 97 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए वोटिंग 18 अप्रैल को होगी। पहले चरण में 11 अप्रैल को हुए चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के अलावा बिहार की 40 में से 5, जम्मू कश्मीर की 6 में से 2, उत्तर प्रदेश की 80 में से 8, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से 3 सीटों के लिए चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ से भरेंगे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन

वही प्रचार के थमने से पहले पीएम मोदी आज ओडिशा के भुवनेश्‍वर और संभलपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले भुवनेश्‍वर में वह एयरपोर्ट से लेकर रैली स्‍थल तक एक बड़ा रोड शो भी करेंगे। यहां वह वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही वह भी एक बड़ा रोड शो आयोजित करेंगे।