कोविड से स्वस्थ होने की दर बढकर हुई 95 95.77 प्रतिशत | Nation One
नई दिल्ली : कोविड महामारी से निपटने में भारत ने एक और कीर्तिमान बनाया है। महामारी के मामलों में लगातार गिरावट के साथ-साथ रोगियों की संख्या में और कमी आई है और यह 2.78 प्रतिशत रह गई है। देश में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या में पिछले 24 घंटों में करीब दो हजार की कमी आई है और रोगियों की कुल संख्या 2,81,000 रह गई है। कोविड महामारी के मामलों दैनिक संख्या 25 हजार से कम के स्तर पर बनी हुई है और पिछले 24 घंटों में करीब 23 हजार मामले ही सामने आए हैं।
कोविड महामारी से स्वस्थ होने की दर में भी सुधार हुआ है और यह बढ़कर 95.77 प्रतिशत हो गई है। इस तरह अब तक कुल 97,17,000 रोगी महामारी से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 24 हजार 500 लोग ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वालों की दैनिक संख्या नये मामलों की संख्या की तुलना में अधिक बनी हुई है। देशभर में स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या सक्रिय मामलों से 34 गुना से भी अधिक हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में चिकित्सा ढांचे के विस्तार, उपचार संबंधी केन्द्र सरकार के नियमों पर कड़ाई से अमल, डॉक्टरों, अर्ध चिकित्सा कर्मियों और महामारी से निपटने में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की लगन और संकल्प से देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ातरी हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इससे मृत्युदर में भी उसी अनुपात में गिरावट में आई है और यह 1.45 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 336 रोगियों की मरने की खबर है।