स्कूल जाने के लिए मांगी थी लिफ्ट, लेकिन ड्राइवर की इस हरकत से वाहन से कूदी छात्राए

स्कूल जाने के लिए मांगी थी लिफ्ट, लेकिन ड्राइवर की इस हरकत से वाहन से कूदी छात्राए

रामपुर: उत्तराखंड के रामनगर में स्कूल जाने के लिए तीन छात्राओं ने एक पिकअप वाहन से लिफ्ट मांगा, लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस अजांन इंसान से वह लिफ्ट मांग रहे हैं वह उनके लिए ही मुसीबत बन जाएगा। ड्राइवर पर आरोप है कि वह उन तीन छात्राओं को जबरदस्ती कहीं और ले जाने लगा। जिससे दो छात्राओं ने वाहन से छलांग लगा गदी और जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: ‘Avengers Endgame’ का है गजब का क्रेज, इतने महंगे टिकट होने पर भी देख रहे फैंस

दरअसल, पूरा मामला उत्तराखंड के रामनगर का है। स्कूल के लिए देर ना हो जाए इस वजह से उन्होने पिकअप वाहन में लिफ्ट मांगी। आरोप है कि ड्राइवर उन्हें जबरन कहीं और ले जाने लगा। छात्राओं ने स्कूल के पास वाहन रोकने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने वाहन रोकने के बजाय तेज रफ्तार में भगा दिया।अपहरण के डर से एक छात्रा ने वाहन से छलांग लगा दी। तीनों छात्राएं राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं।हो-हल्ला होने के बाद लखनपुर में पेट्रोल पंप के पास स्थानीय लोगों ने पिकअप वाहन को पकड़ लिया।सूचना मिलने पर पुलिस ने पिकअप वाहन और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।