स्वास्थ्य विभाग ने कुत्ते की फोटो के नीचे लिखा जिलाधिकारी, फंसे तो रातोरात बदल दीं होर्डिंग | Nation One

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में स्वास्थ्य सेवाएं कितने लचार एवं बेदम है इसकी तमाम शिकायतें एवं मामले आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इतना लापरवाह हो जाएगा कि वह रेबीज के रोकथाम के लिए कुत्ते के नीचे जिलाधिकारी का नाम लिखी होर्डिंग लगवा देगा, इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है।

ताजा मामला जनपद उन्नाव के उमाशंकर दीक्षित चिकित्सालय का है। जहां पर रैबीज जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हो जो होल्डिंग लगवाई गई थी उस फोल्डिंग में ब्लैक कलर के कुत्ते के नीचे जिला अधिकारी का नाम इंगित था।

इस खबर की जानकारी सबसे पहले नेशनल न्यूज़ चैनल नेशन वन को हुई। मामला बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग ने पहले तो होल्डिंग में कुत्ते की तस्वीर के जगह काले रंग से कलर करवाया लेकिन मामला जिलाधिकारी का होने के कारण आनन-फानन में फोल्डिंग बदलवाना उचित समझा। 

अब तो यही कहा जा सकता है कि जब स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारियों को जिला अधिकारी और कुत्ते में फर्क नजर नहीं आता है, तो वह अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे। 

जब स्वास्थ्य विभाग होल्डिंग में कुत्ते की जगह जिलाअधिकारी का नाम डलवा सकता है, तो आप समझ ही सकते हैं कि जिला अस्पताल में आए हुए मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है।

 उन्नाव से योगेन्द्र गौतम की रिपोर्ट