संपूर्ण पर्वतीय इलाका संचार सुविधाओं से होगा लैसः सेलम
शनिवार को संचार सुविधा को दुरुस्त करने के संबंध में भारत सरकार की एक टीम अल्पविश्राम के लिए चम्पावत के सर्किट हाउस में पहुंची। बार्डर कनेक्टविटी चेकिंग के लिए आई भारत सरकार की यह टीम लगभग आधे घंटे विश्राम के बाद पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गई। स्थानीय प्रशासन ने अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पहले फेज का काम हो चुका है लगभग पूर्ण
पत्रकार वार्ता में सर्किट हाउस में लंच के बाद टेलीकॉम के विशेष सचिव शिवा सेलम ने बताया कि बीएसएनएल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए टीम की ओर से बार्डर एरिया का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पहले फेज का काम लगभग पूर्ण हो चुका है, दूसरे फेज के लिए इंप्लीमेंट होंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे फेस में संपूर्ण पर्वतीय इलाका संचार सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उसके बाद वॉयस कनेक्टिविटी के साथ ही प्रोग्राम कनेक्टविटी भी बढ़ जाएगी।
बीएसएनएल स्पीड की जानकारी लेने पर बताया कि इसमें सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। दौरे पर आई टीम में सचिव टेलीकॉम केंद्र सरकार अरुणा सुंदराजन, स्पेशल सेकेट्री शिवा सेलम, सीनियर ऑफिसर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आशीष रंजन प्रसाद, चीफ सिग्लन ऑफिसर सेंट्रल कमांड मेजर जनरल राजीव नंदा, डायरेक्टर प्लानिंग भारत ब्राडबैंड नेटवर्क बीबीएनएल एके सक्सेना, वरिष्ठ महाप्रबंधक बीएसएनएल पीके पांडेय, महाप्रबंधक बीएसएनएल अल्मोड़ा एके गुप्ता, पिथौरागढ़-चम्पावत मंडल अभियंता एसएन रावत इस टीम में शामिल रहे।