बदरीनाथ धाम के कपाट आज सुबह तड़के चार बजकर 30 मिनट पर खोल दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से भगवान बदरी विशाल की प्रथम पूजा-अर्चना कराई गई। इस दौरान मुख्य पुजारी सहित मंदिर में सिर्फ 28 लोग मौजूद थे।
कोरोना वायरस महामारी के बीच पहली बार बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते समय श्रद्धालु मौजूद नहीं थे। हर साल बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा होते हैं।
कपाट खोलने के समय सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने कहा गया था। इसे पहले राज्य में गंगोत्री और यमनोत्री के धाम 26 अप्रैल को खोले गए थे। केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुले थे।
हालांकि पहले बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को खोले जाने थे। लेकिन बाद में तिथि में बदलाव कर इसे 15 मई कर दिया गया।
राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि “वर्तमान में, केवल चार धाम मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं’, यह भक्तों के लिए खुला नहीं रहेगा’।
देवस्थानम बोर्ड ने कपाट खोलने के लिए पूरी तैयारियां की थी। सुबह वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ द्वार पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।