श्रीनगर में  हुआ आतंकी हमला, हमले में  दो जवान शहीद | Nation One

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवान इश्फाक अहमद और फैयाज अहमद जम्मू-कश्मीर पुलिस की आईआरपी बटालियन-20 में तैनात थे। वहीं घायल जवान मोहम्मद अशरफ के हालात स्थिर बताए जा रहे है।वहीं सूत्रों का कहना है कि यह  आतंकी हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने करवाया है।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि नौगाम बाईपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए।

पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है।बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से आतंकवाद को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियानों और इनमें मिलने वाली सफलता से आतंकी संगठन पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए आतंकी संगठन सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर घाटी में दहशत फैलाने की साजिशें रच रहे हैं।

नेशन वन से अनुराधा सिंह की रिपोर्ट