वेब स्टोरी

Pushpa का ऐसा 'बुखार', दसवीं की Answer Sheet पर बच्चे ने लिखा- पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं | Nation One

Pushpa : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज का बुखार लोगों से सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गाने लोगों की जुबां पर हैं।

भारत ही नहीं विदेश में भी लोग इस फिल्म के गानों में नाच करते नजर आ जाते हैं और उनकी वीडियो तेजी से वायरल होने लगती है। अब दसवीं के एक छात्र ने तो हद ही कर दी। रील्स से कब यह मामला असली की दुनिया में आ गया पता ही नहीं चला।

Pushpa : पुष्पा राज… अपुन लिखेगा नहीं

खबर यह है कि एक 10वीं क्लास के बच्चे ने जो किया वो हो सकता है कि आपका भी दिमाग हिला कर रख दे। उसने 10वीं की उत्तर पुस्तिका में लिखा दिया- पुष्पा, पुष्पा राज… अपुन लिखेगा नहीं। लो कर लो बात…।

https://twitter.com/manojsarkarus/status/1510956837637656576?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1510956837637656576%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Floksaakshya.com%2F2022%2F04%2F06%2Fin-the-answer-sheet-of-the-film-pushpas-fever-the-child-wrote-pushpa-raj-apun-will-not-write%2F

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, ये मामला पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। सोशल मीडिया पर आंसर शीट की जो फोटो वायरल हो रही है। उसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- पुष्पा, पुष्पा राज…अपुन लिखेगा नहीं…।

हर कोई बच्चे की इस हरकत से हैरान है। अब आप खुद सोचिए कि लोगों पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का खुमार इस कदर छाया है कि लोग अपने वास्तविक जीवन में भी इसके डायलॉग को फॉलो कर रहे हैं। बच्चे कुछ ज्यादा ही आगे निकल रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे उसमें भी आप देखेंगे कि ज्यादातर वीडियो छोटे बच्चों की ही देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War : बूचा नरसंहार पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब, रखा भारत का पक्ष | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed