सोहा-कुणाल की लाडली इनाया ने सुनाया गायत्री मंत्र, वीडियो वायरल
आज कल सोशल साइट में बड़ो से ज्यादा तो बच्चों का बोल बाला है। वहीं एक स्टार किड ने अपनी क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रखा है। यह स्टार किड कोई और नहीं सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी है इनाया है। इनाया अपने इस वीडियो में बड़े ही प्यारे अंदाज में गायत्री मंत्र सुनाती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उनका यह क्यूट अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो में कुणाल और सोहा अली ख़ान की बेटी इनाया गायत्री मंत्र का बोलते नज़र आ रही हैं। इनाया के इस वीडियो को खुद उनके पापा कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए शेयर किया है। वीडियो में कुणाल खेमू अपनी बहन के साथ भैया दूज मनाते दिखाई दे रहे है। इसमें उनकी बहन एक्टर की आरती उतारते वक्त गायत्री मंत्र गाती हैं और इनाया से भी गायत्री मंत्र गाने के लिए कहती हैं। इसके बाद इनाया पूरा गायत्री मंत्र सुनाती हैं।
https://www.instagram.com/p/B4MGfplHZQI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
ये भी पढ़ें:तस्वीरों में देखिए कुछ इस तरह बच्चन परिवार की दीपावली पार्टी में छाई अंबानी फैमिली…