देहरादून : स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने उत्तराखंड के जनमानस को ठेस पहुंचाने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और महेश नेगी का पुतला दहन किया। संगठन ने कुंवर प्रणव सिंह के भाजपा में वापसी का भी विरोध किया। देहरादून के चावला चौक पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन वे महेश नेगी का पुतला आग के हवाले कर दिया।
इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव हिमांशु चौहान ने कहा की खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उत्तराखंड की जनता के खिलाफ उप शब्द का प्रयोग किया है, उन्हें भाजपा ने पुण्य शामिल कर उत्तराखंड की जन भावनाओं से खिलवाड़ किया है। विधायक ने उत्तराखंड की जनता के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर लोगों की भावनाओं को आहत किया था।
उन्होंनो कहा कि विधायक अपनी गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर पहले भी चर्चाओं में आ चुका है, इसके चलते कई मामले भी दर्ज है। लेकिन सत्ता के लालच में भाजपा उत्तराखंड के खिलाफ अपशब्द बोलने वालों को गले लगा रही है, जिसे जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।
वहीं नितिन मलेथा ने कहा की कुंवर प्रणव सिंह की वापसी भाजपा के वास्तविक चरित्र को उजागर करती है। विधायक की तमाम हरकतें असंवैधानिक और गैर जिम्मेदाराना है। उत्तराखंड राज्य बनाने में बहुत लोगों ने अपनी शहादत दी है, उत्तराखंड को गाली देना उन शहीदों का भी अपमान करना है।
उन्होंने कहां की द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर महिला द्वारा लगाए आरोपों को भी भाजपा दरकिनार कर रही है। पीड़ित महिला के आरोपों को भी अनसुना किया जा रहा है। इस दौरान डीएवी महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज अमन आदि मौजूद रहे।