तस्वीरों में देखिए किस तरह सीएम योगी को टिहरी पहुंचकर याद आए पुराने दिन….

टिहरी: टिहरी में टिहरी झील के समीप कोटी कॉलोनी में ‘आवा आपणु घौर’ कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, मिलिट्री सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट आदि शिरकत कर रहे हैं।

वहीं टिहरी में आयोजित रैबार सम्मेलन में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पुराने दिन याद कर खुश नजर आए।

उन्होंने टिहरी झील में 20 मिनट तक बोटिंग का लुत्फ भी उठाया।

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड और टिहरी से मेरा पुराना नाता रहा है।

उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि है। मैंने अपनी हाई स्कूल की परीक्षा टिहरी से ही दी थी। 1986-87 के बाद अब 33 साल बाद टिहरी आने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें:Viral Video: उत्तराखंड में ऑन ड्यूटी आया कांस्टेबल को देवता…