गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था
देहरादून: गणतंत्र दिवस को लेकर संवेदनशील भारत-नेपाल सीमा को हाई अलर्ट किया गया है। वही इसी के साथ भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, और क्षेत्र की सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अनजान और संदिग्धों के अलावा सभी की सघन तलाशी की जा रही है। वही सुरक्षा को देखते हुए इस सीमा को 31 जनवरी तक के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई आफत, 37 गांवों की सड़कें हुई बंद
पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा, नगर क्षेत्र, राष्ट्रीय संपत्तियों, स्कूल, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, होटलों आदि की सघन चेकिंग की जा रही है। सीओ नरेश चंद ने बताया कि पुलिस के अलावा खुफिया तंत्र को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले की सीमा मझगांव और जगबूड़ा पुल के अलावा होटलों, धार्मिक स्थलों, स्कूलों आदि की निगरानी बढ़ाई गई है।