वेब स्टोरी

साध्वी ऋतंभरा बोलीं, Ram Mandir का श्रेय उन्हें मिलना चाहिए जिन्होंने बेटे और पति को खोया | Nation One

Ram Mandir : चारधाम मंदिर आश्रम में चले रहे विराट संत सम्मेलन के आखिरी दिन साध्वी ऋतंभरा ने श्रीराम मंदिर निर्माण को राष्ट्र गौरव निरुपित करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल मंदिर बनाने की तारीख पूछते थे, अब बन गया तो श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं।

श्रेय तो हमारी उन माता, बहनों और पत्नियों को मिलना चाहिए, जिन्हें अपना पुत्र, भाई व पति को खोया है। साथ ही हमारे संतों को मिलना चाहिए जिन्होंने राममंदिर आंदोलन में अपने प्राण न्योछावर किए।

दीदी मां ने सभी भक्तों से आह्वान किया कि 22 जनवरी को श्रीराम लला मंदिर में विराजेंगे। इस दिन आप सभी अपने घरों में दीपमालिका प्रज्वलित करें तथा समीप स्थित मंदिरों में उत्सव मनाएं। क्योंकि आप भाग्यशाली हैं। पांच सौ साल बाद यह मौका मिला है।

Ram Mandir : क्या अन्य धर्म के धर्मस्थलों के बारे में ऐसा कह सकते हैं नेता

श्री राममंदिर न्यास के सदस्य युगपुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि जी ने कहा कि कुछ नेता मंदिर निर्माण पर कटाक्ष करते हुऐ कहते हैं, अयोध्या में मंदिर की जगह अस्पताल बना देते। क्या ऐसे लोग अन्य धर्म के धर्मस्थलों के संबंध में ऐसा कह सकते हैं, नहीं कह सकते, क्योंकि वे एक पक्ष के वोट पाकर सत्ता में आते थे।

अब हिंदुओं को जागना पड़ेगा, हमें जातियों में बांटा जा रहा है। मीडिया प्रभारी राजेश करे व पं.रामलखन शर्मा ने बताया कि समापन समारोह की शुरुआत में समिति अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने स्वागत भाषण दिया।

Also Read : Ram Mandir : पाकिस्तान सहित 155 देशों की नदियों के जल से होगा आयोध्या में रामलला का जलाभिषेक | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed