लोकसभा सचिवालय में इन पदों पर निकली भर्ती

यदि बतौर रिपोर्टर आप लोकसभा सचिवालय में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, लोकसभा सचिवालय ने पार्लियामेंट्री रिपोर्टर के लिए 21 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और 28 जनवरी तक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का मौका है।  पार्लियामेंट्री रिपोर्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

इसके अलावा 160 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार से हिंदी/इंग्लिश भाषा में शॉर्टहैंड आना जरूरी है। वहीं इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। अगर तनख्वाह की बात करें तो रिपोर्टर को प्रति माह 50 हजार रूपए मिलेंगें ।
आपको बता दें कि पार्लियामेंट्री रिपोर्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा । इच्छुक अभ्यर्थी लोकसभा की वेबसाइट पर जाकर संबन्धित पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं ।

ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन