Ratna Pathak Shah Controversy: विवादों में घिरीं एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह, करवा चौथ को बताया अंधविश्वास, लोगों ने दिखाया आइना | Nation One
Ratna Pathak Shah Controversy: इन दिनों काफी विवादित बयान सामने आ रहे है।
इसी बीच एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह का एक बयान काफी विवादित हो गया है । साथ ही बयान पर महिलाओ का मजाक उड़ाने का भी आरोप है।
दरअसल रत्ना पाठक शाह ने अपने बयान मे कहा है कि, “करवाचौथ का व्रत रखूं, क्या मैं पागल हूं? मॉडर्न और पढ़ी लिखी औरतों को क्या शोभा देता है करवाचौथ का व्रत करना?
बता दें कि उन्होनें इक्कीसवीं सदी में करवा चौथ का व्रत करना भयावह बताया है। दरअसल हुनरमंद एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह एक्टर नसीरउद्दिन शाह की दूसरी पत्नी है।
जो इस वक्त करवा चौथ पर दिए अपने विवादित स्टेटमेंट को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं।
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रत्ना ने कहा कि इक्कीसवीं सदी में महिलाएं करवा चौथ जैसे रीति-रिवाजों का पालन कर रही हैं।
21वीं सदी की महिलाओं पर उठाए सवाल
ऐक्ट्रस ने 21वीं सदी में करवाचौथ व्रत करने की बात को शिक्षित और अशिक्षित महिलाओं से जोड़ दिया ।
रत्ना ने कहा , ‘किसी ने मुझसे पिछले साल पहली बार पूछा कि क्या मैं करवा चौथ का व्रत रख रही हूं। मैंने कहा, ‘क्या मैं पागल हूं?’ क्या यह भयावह नहीं है कि मॉडर्न और शिक्षित महिलाएं करवा चौथ करती हैं, पति के जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं ताकि उनकी उम्र लंबी हो? भारतीय संदर्भ में विधवा एक भयानक स्थिति है, है ना? तो इसका मतलब क्या कि कुछ भी करो जो मुझे विधवापन से दूर रखता है। सच में? 21वीं सदी में हम इस तरह की बात कर रहे हैं? शिक्षित महिलाएं ऐसा कर रही हैं।’
इस बयान के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। लोगों की कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
देखा जाए तो ऐक्ट्रस स्टेटमेंट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गईं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी खिल्ली उड़ा रहे है।
उनके इस बयान से यूजर्स की भावनाएं आहत हुई है ये तो साफ पता लग रहा है।
Ratna Pathak Shah Controversy: लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
साथ ही अलग-अलग तरीकों से यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे है।
एक यूजर ने इसकी तुलना हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं से करते हुए ट्वीट किया- हिजाब पहनने वाली आधुनिक महिलाओं को ‘पसंद की स्वतंत्रता’ है।
लेकिन करवा चौथ कर रही आधुनिक महिलाएं ‘भयावह’ हैं !! कहां से लाते हो इतना दोगलापन।
अन्य यूजर ने लिखा- मेरे विश्वास पर टिप्पणी करने वाले लोग भयावह हैं। मैं करवाचौथ करती हूं क्योंकि मैं एक स्वतंत्र देश में रहती हूं, जहां मैं जो मानती हूं उसका पालन कर सकती हूं।
मैं एक आधुनिक महिला हूं क्योंकि मैं दूसरों के बारे में निर्णय नहीं लेती हूं। मैं एक बुद्धिमान महिला भी हूं क्योंकि मैं मेरे अधिकारों को जानती हूं।