
उत्तराखंड के इन 6 जिलों में आज बारिश की चेतावनी…
देहरादून: एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को अगले 24 घंटे तक छह जिलों में मौसम का संकट मंडरा रहा है।
बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और सड़क पर सफर न करने की सलाह भी दी जा रही है। हालांकि देहरादून में मौसम सामान्य रहेगा।
ये भी पढ़ें: चेहरे का रंग साफ करने के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी इस तरह लाभदायक है मुल्तानी मिट्टी