रेल हादसा नाकाम: ट्रैक पर स्लीपर रखकर नौचंदी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश
प्रयागराज/प्रतापगढ़। प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस को मंगलवार रात बड़ी दुर्घटना का शिकार बनाने की कोशिश की गई। ऊंचाहार के अरखा और प्रतापगढ़ के परियावां स्टेशन के बीच अज्ञात बदमाशों ने रेल ट्रैक पर स्लीपर रख दिया, जिससे ट्रेन का इंजन टकरा गया। सौभाग्य से स्लीपर टकराकर टूट गया और बड़ा हादसा टल गया।
कैसे टली बड़ी दुर्घटना?
मंगलवार रात करीब 8 बजे ट्रेन प्रयागराज से सहारनपुर की ओर बढ़ रही थी। अरखा और परियावां स्टेशन के बीच अचानक इंजन से जोरदार आवाज आई। इंजन रेल ट्रैक पर रखे स्लीपर से टकरा गया। तुरंत सतर्कता दिखाते हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
जांच में सामने आया कि यह ट्रेन को पलटाने की साजिश थी। लगभग 20 मिनट तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही, इसके बाद इंजन की जांच कर ट्रेन को ऊंचाहार स्टेशन लाया गया और आगे के लिए रवाना किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और RPF
घटना की सूचना पाकर आरपीएफ ऊंचाहार और प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक की जांच की गई और आसपास के इलाके में छानबीन भी की गई।
आरपीएफ थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल साजिशकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.