Pune Porsche Case : महाराष्ट्र के पुणे में नाबालिग द्वारा अपनी लग्जरी कार से दो लोगों की कुचलकर हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुणे क्राइम ब्रांच ने दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था, जिन पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग को बचाने के लिए उसकी ब्लड रिपोर्ट के साथ हेराफेरी की।
बता दें, हादसे वाले दिन आरोपी नाबालिग आरोपी को मेडिकल टेस्ट के लिए ससून अस्पताल ले जाया गया था। यहां से मिली प्रारंभिक रिपोर्ट में ब्लड में अल्कोहल नहीं होने की बात लिखी गई थी। इस पर संदेह हुआ था।
Pune Porsche Case : केस की जांच में तेजी
पुलिस ने केस में जांच तेज कर दी है। आरोपी नाबालिक के पिता और दादा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दादा पर आरोप है कि उन्होंने किसी अन्य ड्राइवर को आरोप अपने सिर लेने के लिए तैयार किया था।
यह मामला उस समय देश में चर्चा में आया था, जब हादसे के बाद नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे ट्रैफिक नियमों पर 300 शब्दों का निबंध लिखने और कुछ दिन ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने की सजा सुनाई थी। देश में हल्ला मचा तो पुलिस और सरकार हरकत में आई और अब कार्रवाई तेज की जा रही है।