News : महाकुंभ की वायरल मोनालिसा की शुरू हुई एक्टिंग क्लास, डायरेक्टर पढ़ा रहे क, ख, ग | Nation One
News : महाकुंभ 2025 से रुद्राक्ष बेचने वाली वायरल बंजारन मोनालिसा की एक्टिंग क्लास शुरू हो चुकी है. एक्टिंग के साथ ही साथ 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्र खुद मोनालिसा को स्लेट पर का ख ग घ बढ़ते दिखे. x हैंडल से यह वीडियो जारी किया गया है. मोनालिसा ने कहा कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा जी उनका बहुत ध्यान रख रहे हैं. उन्हें एक्टिंग के साथ ही साथ औपचारिक शिक्षा भी दे रहे हैं. मोनालिसा ने कहा कि मैं तो अनपढ़ गंवार हूं. अगर मुझे एक्टिंग में करियर बनाना है, तो मुझे औपचारिक शिक्षा भी लेनी पड़ेगी, इसीलिए डायरेक्टर खुद मुझे पढ़ रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा अभी बिल्कुल भी पढ़ना- लिखना नहीं जानती है. उसके साथ एक्टिंग का किया गया वादा निभाने के लिए मुझे उसे औपचारिक शिक्षा देनी पड़ रही है. सामान्य बोलचाल की भाषा वह तभी सीख पाएगी, जब वह औपचारिक शिक्षा ग्रहण कर लेगी. उसे छोटी-छोटी चीज बताई जा रही है. पूरी टीम लगी हुई है. हमें उम्मीद है कि जल्दी वह रिदम पकड़ लेगी. मोनालिसा जुझारू है. वह मेहनत कर रही है. एक्टिंग में अभी हम उसे सामान्य बोलचाल हाव भाव ही सिखा रहे हैं.