News : पंजाब से एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा केस से है कनेक्शन!
News : पंजाब में एक बार फिर से जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। इस बार मोहाली की स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) ने यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी पहले से हिरासत में ली गई ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के केस से जुड़ी हुई बताई जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि जसबीर सिंह का पाकिस्तान से गहरा संपर्क था और उन्होंने वहां तीन बार यात्रा भी की थी। 

News : क्या है मामला?
जसबीर सिंह एक लोकल यूट्यूबर हैं, जिनका सोशल मीडिया पर खासा प्रभाव है। उन पर आरोप है कि उन्होंने संवेदनशील जानकारी इकट्ठा कर पाकिस्तान को भेजी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जसबीर की ज्योति मल्होत्रा से नजदीकी थी, जो कुछ समय पहले ही देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ी गई थीं। पुलिस के मुताबिक, जसबीर पाकिस्तान के संपर्कों के लिए सूचनाएं इकट्ठा करता था, जिनमें फौजी ठिकानों, सीमावर्ती इलाकों और सरकारी दफ्तरों की जानकारी शामिल हो सकती है। उसकी विदेश यात्राओं और बैंक खातों की भी गहन जांच की जा रही है।
News : कैसे जुड़ा ज्योति मल्होत्रा से रिश्ता?
ज्योति मल्होत्रा को मई 2025 में गिरफ्तार किया गया था। वह एक व्लॉगर थीं जो अक्सर भारत-पाकिस्तान सीमा के आसपास के क्षेत्रों में वीडियो बनाती थीं। जांच एजेंसियों ने उनकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए निगरानी में रखा और बाद में उन पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने का आरोप लगाया गया। अब सामने आया है कि जसबीर सिंह उन्हीं के साथ लगातार संपर्क में था और संभव है कि दोनों मिलकर इस जासूसी नेटवर्क को चला रहे थे। ये भी शक जताया जा रहा है कि दोनों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से फंडिंग मिल रही थी।