Ahmedabad Plane Crash: सिविल अस्पताल में घायलों से मिले PM मोदी, हादसे में 265 लोगों की मौत!
Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को गम और सदमे में डाल दिया है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद सिविल अस्पताल परिसर के हॉस्टल ब्लॉक से टकरा गई। हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह भारत के एविएशन इतिहास की सबसे गंभीर घटनाओं में से एक मानी जा रही है। विमान में सवार कुल 242 यात्रियों में से 241 की मौके पर ही मौत हो गई। केवल एक यात्री — ब्रिटिश-भारतीय नागरिक विष्वश कुमार रमेश — चमत्कारिक रूप से बच पाए हैं और उनका इलाज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में जारी है। इसके अलावा, हादसे की चपेट में आए हॉस्टल और उसके आसपास के इलाके में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं। 

Ahmedabad Plane Crash : कैसे हुआ हादसा?
गुरुवार दोपहर करीब 1:40 बजे, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था। टेकऑफ के 30 सेकंड बाद ही विमान ने संतुलन खो दिया और सीधे मेघानीनगर स्थित सिविल अस्पताल के हॉस्टल ब्लॉक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विमान में तुरंत आग लग गई और आसपास की इमारतों में भी तबाही फैल गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टेकऑफ के वक्त विमान के इंजन थ्रस्ट में गड़बड़ी आई थी। पायलट ने "मायडे" सिग्नल भेजा था, लेकिन कुछ ही सेकंड में संपर्क टूट गया और हादसा हो गया।
Ahmedabad Plane Crash : सिविल अस्पताल में घायलों से मिले प्रधानमंत्री मोदी
हादसे की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने सिविल अस्पताल जाकर घायल लोगों से मुलाकात की और उनके इलाज की स्थिति की जानकारी ली। पीएम ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कमी न आने दी जाए। प्रधानमंत्री ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, "यह देश के लिए असहनीय क्षति है। पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ सरकार पूरी मजबूती से खड़ी है।" उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख और घायलों को ₹2 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की।Ahmedabad Plane Crash : राहत और बचाव कार्य
हादसे के तुरंत बाद एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस, और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मलबे से अभी भी शव निकाले जा रहे हैं। कई शव बुरी तरह जले हुए हैं, जिनकी पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जा रहा है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने शहरवासियों से ब्लड डोनेशन की अपील की है क्योंकि कई घायलों को तुरंत खून की ज़रूरत है।Ahmedabad Plane Crash : जांच शुरू, ब्लैक बॉक्स बरामद
DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है जिसे दिल्ली भेजा गया है। इसके साथ ही Boeing और GE Aerospace की टीमें भी जांच में सहयोग कर रही हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे का कारण इंजन फेल्योर या तकनीकी खराबी हो सकता है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी।