वेब स्टोरी

Bollywood : दिल की बीमारी से जंग हार गए Ayushmann Khurrana के पिता P. Khurrana | Nation One

Bollywood : शुक्रवार सुबह बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना का निधन हो गया। इस बात की जानकारी एक्टर के करीबी सूत्रों से मिली है। फैंस भी इस खबर सुनने के बाद से काफी दुखी है।

आयुष्मान खुराना, उनके भाई अपारशक्ति खुराना के साथ पूरा परिवार शोक में डूब गया है। बता दें कि, आज सुबह 10:30 बजे एस्ट्रोलॉजर पी खुराना का मोहाली में निधन हो गया। वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

OMG : ताउम्र पानी से बचता रहा दुनिया का सबसे गंदा आदमी, जबरदस्ती नहलाते ही दुनिया को कह गया अलविदा | Nation One

Photo Gallery : इन हस्तियों को रास नहीं आई चकाचौंध भरी जिंदगी, धर्म के लिए छोड़ दी ग्लैमर इंडस्ट्री | Nation One

Bollywood : दिल के दौरे से हुआ निधन

सूत्रों के मुताबिक पी खुराना पिछले कुछ दिनों से दिल की समस्याओं को लेकर परेशान थे। बीते दिनों उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया, जिसके बाद इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।

पी खुराना एक मशहूर एस्ट्रोलॉजिस्ट थे, वो दोनों ही बेटों के साथ एक अच्छी बान्डिंग भी शेयर करते थे। उन्होंने ज्योतिषाचार्य पर बुक्स भी लिखी हैं।

Also Read :Bollywood : 25 साल बाद सलमान करेंगे करण जौहर की फिल्म, होगा धमाकेदार एक्शन | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed