Shefali Jariwala Death : कार्डियक अरेस्ट या कुछ और? हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार!
Shefali Jariwala Death : 'कांटा लगा' फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। 27 जून की रात मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित उनके घर में उन्हें बेहोश पाया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, शेफाली को देर रात अचानक बेचैनी महसूस हुई थी। उनके पति पराग त्यागी और परिजनों ने तत्काल उन्हें अंधेरी के एक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनका निधन पहले ही हो चुका था। 

Shefali Jariwala Death : पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मुंबई पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए शव को कूपर अस्पताल भेजा, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी। हालांकि, शुरुआती तौर पर कार्डियक अरेस्ट की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर रही है। पुलिस टीम ने शेफाली के घर की जांच की और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से जरूरी नमूने लिए हैं, जिनमें उनके कमरे में रखी दवाएं, पानी के ग्लास, मोबाइल फोन और अन्य चीजें शामिल हैं। इसके अलावा, घर के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस समय कोई बाहरी व्यक्ति घर में दाखिल हुआ था या नहीं।
Shefali Jariwala Death : पति पराग त्यागी समेत कई लोगों से पूछताछ
मुंबई पुलिस ने अब तक शेफाली के पति पराग त्यागी, घर के स्टाफ, बिल्डिंग वॉचमैन और पड़ोसियों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, कुछ भी तय नहीं कहा जा सकता। शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी पूरी तरह टूट चुके हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि “हमें थोड़ी प्राइवेसी दें, हम बहुत दुख में हैं।” शेफाली की मां और बहन भी अस्पताल पहुंचीं और उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। शेफाली की मौत की खबर फैलते ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके साथी कलाकारों, जैसे अली गोनी, विकास गुप्ता, और मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली का करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उनकी मौजूदगी हमेशा यादगार रही।