वेब स्टोरी

NEWS : खूबसूरत दिखने के जुनून में जान गंवा बैठी Sridevi, बोनी कपूर ने खोला उस रात का सच | Nation One

NEWS : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का साल 2018 में अचानक निधन हो गया था और इस हादसे ने हर किसी को हैरान कर दिया था और उनकी अचानक मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया था।

बॉलीवुड की ‘चांदनी’ यानी श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह गई। ये दर्शकों के लिए ऐसी खबर थी, जिसपर विश्वास करना मुश्किल था। जिसने इस खबर को सुना दो पल के लिए उसे विश्वास करना मुश्किल था, लेकिन ये खबर सच थी। भारत से दूर दुबई में श्रीदेवी ने अंतिम सांस ली थी।

साल 2018 में पत्नी श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के बाद से बोनी कपूर ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने इस बारे में बात की है और ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

NEWS : हमारी सफलता श्रीदेवी का सपना था

‘द न्यू इंडियन’ को दिए इंटरव्यू में Boney Kapoor ने पत्नी Sridevi की मौत को लेकर बात की, और कहा कि वह नैचुरल नहीं बल्कि एक्सिडेंटल डेथ थी.?

बोनी ने बताया कि वो आज भी श्रीदेवी को बेहद मिस करते हैं, क्योंकि वो उन मोमेंट्स को देखने के लिए आज नहीं हैं, जो वो हमेशा से चाहती थीं। बेटी जाह्नवी कपूर की सक्सेस, छोटी बेटी खुशी कपूर का डेब्यू बोनी ने बताया कि ये सब उन्हीं का सपना था।

बोनी बोले- मेरी लगातार 6 फिल्में साउथ में रिलीज हुई है, सब हिट हुई हैं, लेकिन ये सक्सेस देखने के लिए श्री का यहां ना होना बहुत खलता है। इसलिए मैंने उनकी ये फोटो यहां लगाई है, लगता है वो यहीं हैं।

NEWS : क्यों चुप थे बोनी कपूर

श्रीदेवी के निधन को लेकर बोनी कपूर ने कहा, ‘यह नैचुरल डेथ नहीं थी, यह एक एक्लीडेंटल डेथ थी। मैंने इसके बारे में न बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी।

बोनी ने अपने चुप रहने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें अधिकारियों ने कहा था। क्योंकि इंडियन मीडिया का बहुत दबाव था।

मैं सभी टेस्ट्स से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और दूसरी चीजें भी शामिल थीं। और फिर जो रिपोर्ट आई उसमें भी कहा गया कि यह एक्सीडेंटल डेथ थी’।

NEWS : अक्सर भूखी रहती थीं श्रीदेवी

बोनी कपूर ने आगे श्रीदेवी की लाइफस्टाइल को लेकर बात की और उन्होंने कहा, वह अक्सर भूखी रहती थीं क्योंकि वह अच्छी दिखना चाहती थीं। जब से उसकी मुझसे शादी हुई थी, तब से उसे कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की प्रॉब्लम है।

श्रीदेवी डिनर में बिना नमक वाला खाना मांगती थीं। डॉक्टर कहते रहे कि आपको लो बीपी की समस्या है। आप नमक खाया करें. चाहे वो सलाद पर हल्का सा छिड़क कर ही सही पर खाएं जरूर लेकिन वो किसी की नहीं सुनती थीं।

बोनी ने कहा, ‘बदकिस्मती से उसने इसे सीरियस्ली नहीं लिया और उसने यह भी सोचा कि यह इतना सीरियस नहीं हो सकता।’

NEWS : जब सेट पर गिर गई थी श्रीदेवी

बोनी कपूर ने ये भी बताया कि श्रीदेवी के फ्यूनरल पर उनके को-एक्टर नागार्जुन जब आए तो उन्होंने भी एक इंसीडेंट शेयर किया और वो बोले यह दुर्भाग्यपूर्ण था. बाद में जब उनका निधन हो गया।

नागार्जुन अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए घर आए थे और उन्होंने मुझे बताया कि उनकी एक फिल्म के दौरान वह फिर से क्रैश डाइट पर थीं और इसी तरह वह बाथरूम में गिर गईं और उनके दांत टूट गए थे। ये शायद डेस्टीनी ही थी। दुर्भाग्य से, उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और यह कभी नहीं सोचा कि घटना इस हद तक गंभीर हो सकती है।

Also Read : NEWS : जस्टिन ट्रुडो पर भड़के एलन मस्क, लगाया ये बड़ा आरोप, पढे़ं | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed