वेब स्टोरी

Prithviraj Movie Trailer: फिटनेस किंग अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर दे चुका है दस्तक, दिल दहला देगा हर एक सीन । Nation One

Prithviraj Movie Trailer: बॉलीवुड के एक और दिग्गज स्टार अपने हुनर से पर्दे पर फिर धमाल मचाने उतर गए है । जी हां बॉलीवुड के फिटनेस किंग अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' के प्रमोशन में व्यस्त है ।

इसे भी पढे़ - Delhi News: अब शाहीन बाग में चलेगा एमसीडी का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के लिए दिल्ली पुलिस फोर्स देने को तैयार | Nation One

यू तो अक्षय कुमार सबसे ज्यादा चहिते माने जाने वाले एक्टरों में से एक है। जिसके चलते इनकी फैन फौलौइंग भी काफी तगड़ी है। फैन्स इनकी हर फिल्म का बेहद बेसबरी से इंतेजार करते है ।

Prithviraj का ट्रेलर हुआ जारी

बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है । फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के लीड रोल में नजर आ रहे हैं । फिल्म में उनका अंदाज काफी बोल्ड नजर आ रहा है ।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1523547016894517248?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1523547016894517248%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Famritvichar.com%2Fprithviraj-trailer-trailer-of-akshay-kumar-starrer-film-released-fans-are-reacting-fiercely%2F

इस दिन रीलीज होगी फिल्म

जानकारी है कि, 'पृथ्वीराज' 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी । बता दें कि, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर भी इस फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आएंगी । जिसमें उन्का किरदार राजकुमारी संयोगिता के रोल में हैं ।

Prithviraj Movie Trailer: इस प्लैटफॉम पर रीलीज किया गया है ट्रेलर

बता दें, फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर वाईआरएफ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है ।

जानिए क्या है फिल्म की कहानी ?

ट्रेलर से साफ पता चलता है कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है । बता दें, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं ।

इसे भी पढ़े - Bollywood News: Sonakshi Sinha ने कर ली Engagement! रिंग फ्लॉन्ट करते हुए मिस्ट्री ब्वॉय के साथ नजर आईं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरे | Nation One

इसके अलावा फिल्म में 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा । ट्रेलर से पता चल रहा है कि, फिल्म 'पृथ्वीराज' में शानदार VFX  होने वाले हैं । ऐसे में फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर Visual Treat मिलने जा रहा है ।

जानिए कौन किस रोल में नजर आएगा

बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी चिल्लर के अलावा सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई के रोल में देखे जाएगें । तो वहीं, फिल्म में संजय दत्त काका कान्हा के रोल में देखे जाएंगे ।

https://twitter.com/khiladigroup_/status/1523558645123887104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1523558645123887104%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Famritvichar.com%2Fprithviraj-trailer-trailer-of-akshay-kumar-starrer-film-released-fans-are-reacting-fiercely%2F

साथ ही आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं एक्टर मानव विज मोहम्मद गौरी के रोल में नजर आएंगे । इसके अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी देखे जाएंगे ।

इसे भी पढे़ - Sanjay Dutt: रॉकी’ से ‘अधीरा’ तक ऐसा है संजय दत्त का 41 साल का सफर,एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट | Nation One

जानकारी के लिए बता दें कि, पृथ्वीराज को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है । इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें पृथ्वीराज के रोल में अक्षय कुमार कहते नजर आय हैं, 'धर्म के लिए जीया हूं, धर्म के लिए मरुंगा।'

जानिए क्यों फिल्म को रीलीज करने में आई इतनी मुश्किलें ?

बता दें, 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण कई बार टल गई थी । सबसे पहले ये फिल्म साल 2020 में दिवाली में रिलीज होने वाली थीं । लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो सकी। 

https://twitter.com/AkshayC76166841/status/1523562803780489216?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1523562803780489216%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Famritvichar.com%2Fprithviraj-trailer-trailer-of-akshay-kumar-starrer-film-released-fans-are-reacting-fiercely%2F

इसके बाद पृथ्वीराज 3 जून 2021 को रिलीज होने वाली थी । पर फिर कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे भी टाला गया।

इसे भी पढे़ - Dehradun: इस अस्पताल में जल्द शुरू होगा कम बिल में दिल के मरीजो का इलाज । Nation One

इसके बाद थिएटर खुलने पर फिल्म को साल 2022 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया गया लेकिन, तीसरी लहर के कारण इसे भी टालना पड़ा ।

https://twitter.com/Theakkifan/status/1523563685653876741?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1523563685653876741%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Famritvichar.com%2Fprithviraj-trailer-trailer-of-akshay-kumar-starrer-film-released-fans-are-reacting-fiercely%2F

आपको बता दें कि, अब इस फिल्म को फाइनली 3 जून 2022 को रीलीज किया जा रहा है ।

You Might Also Like

Facebook Feed