कौन थे बॉलीवुड और मराठी थिएटर के मंझे हुए कलाकार अतुल परचुरे?, जानिए जीवनचरित!!!
बॉलीवुड और मराठी थिएटर के मंझे हुए अभिनेता अतुल परचुरे 57 साल की इस दुनिया को अलविदा कह चले हैं। वे काफी समय से कैंसर से जुझ रहे थे लेकिन 14 अक्टूबर की शाम अतुल कैंसर से अपनी ये जंग हार गए।
बचपन से ही एक्टर बनने का था सपना
अतुल परचुरे का जन्म 30 नवंबर 1966 को पुणे में हुआ था। अतुल ने बचपन से ही तय कर लिया था कि उन्हे एक्टर बनना है। उन्होने टीवी और फिल्मो में शिफ्ट होने से पहले मराठी थिएटर में काम किया है। अतुल उन कुछ गिने चुने कलाकारों में से हैं जिन्होने टीवी,फिल्मों और थिएटर तीनों में सफलते हासिल की थी।
बॉलीवुड के कई सितारों के साथ कर चुके है काम
परचुरे न केवल मराठी सिनेमा और थिएटर में फेमस थे, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। इनमें शाहरुख खान के साथ ‘बिल्लू’,सलमान खान के साथ ‘पार्टनर’ ,अजय देवगन के साथ ‘ऑल द बेस्ट’ और अक्शय कुमार के साथ‘खट्टा मिट्ठा ‘में शामिल हैं। ‘ऑल द बेस्ट’ का एक फेमस डायलॉग है-‘ढोंडू जस्ट चिल’, इसमें अतुल ‘ढोंडू’ बने थे।
अतुल ने टेलीविजन और फिल्मों दोनों में अपनी पहचान बनाई है। इसमें पॉपुलर कॉमेडी शो,आर के लक्शमन की दुनियां, जागो मोहन प्यारे, दी कपिल शर्मा शो के साथा कई मराठी शो शामिल हैं।