NEWS : कन्हैया लाल के मर्डर पर बनी फिल्म, रिलीज हुआ दिल दहला देने वाला टीजर | Nation One
NEWS : राजस्थान के उदयपुर की वो घटना आप सभी को याद होगी, जिसमें एक ट्रेलर की निर्मम हत्या के बाद देश में हिंदू बनाम मुस्लिम दंगे शुरू हो गए थे। इस घटना का असर देश के कई अलग-अलग हिस्सों में देखा गया था। उसी खौफनाक घटना को 1 साल पूरा हो चुका है।
वीभत्स हत्याकांड के टेलर कन्हैयालाल के साथ हुआ था, जिसे उसी की दुकान के बाद बेरहमी से मार डाला था। अब इस घटना पर फिल्म बनने जा रही है और फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है। तो चलिए जानते हैं कि टीजर में क्या खास है।
NEWS : बेटे यश ने की न्याय की मांग
टीजर की शुरुआत ही उपद्रव, दंगे और घात से होगी है, जिसके बाद एक शख्स कपड़े सिलने की मशीन चला रहा है, और बड़े से चाकू से उसपर हमला होता है..देश में दंगे छिड़ जाते हैं। टीजर में एक साल पहले की घटनाओं को रिक्रिएट करने की कोशिश की है।
टीजर का काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म बनने को लेकर कन्हैयालाल के बेटे का बयान भी सामने आया है। यश ने कहा कि बॉलीवुड डायरेक्टर अमित ज्याणी हमारी घटना पर फिल्म बना रहे हैं।
उन्होंने हमसे मुलाकात की और बहुत कुछ जानने की कोशिश की। फिल्म दिसंबर तक रिलीज हो सकती हैं। हमारी मांग है कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को फांसी की सजा मिले। हमें न्याय चाहिए।
NEWS : मामले में नहीं आया फैसला
गौरतलब है कि इस घटना को एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन कोर्ट की तरफ से मामले पर कोई फैसला नहीं आया है।परिवार भी इंसाफ की राह देख रहा है।
परिवार ने अभी तक कन्हैयालाल की अस्थियों को विसर्जित नहीं किया है। परिवार का कहना है जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वो अस्थियां विसर्जित नहीं करेंगे।
Also Read : UP News : CM योगी ने 76 परिवारों को सौंपी फ्लैटों की चाबियां, कभी था अतीक अहमद का कब्जा | Nation One