प्रधानमंत्री ने कोविड-19 पर समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की, पढे़ पूरी खबर | Nation One

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जारी प्रयासों पर एक उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की।

इस संबंध में भारत की तैयारियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई। इसमें जांच सुविधाओं को बढ़ाना भी शामिल था।

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी से लड़ने की आवश्‍यक तैयारियों में लोगों, स्‍थानीय समुदायों और संगठनों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया।

उन्‍होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से आग्रह किया कि वे अगले कदमों/निर्णयों पर विचार-विमर्श करें।

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 का सामना करने में शामिल विभिन्‍न राज्‍य सरकारों, चिकित्‍साकर्मियों, पैरामेडिकल स्‍टॉफ, सैन्‍य और पैरामिलिट्री बल, नागरिक उड्डयन क्षेत्र से जुड़े लोगों, नगर निगम कर्मियों और अन्‍य लोगों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कोविड-19 से संबंधित मामलों तथा इससे लड़ने के प्रयासों पर 19 मार्च, 2020 को रात्रि 0800 बजे राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे।