तराई वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नगर के सफाई कर्मचारियों को PPE किट किया गया वितरित | Nation One
तराई वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में लखीमपुर नगर के सफाई कर्मचारियों को PPE किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर साँसद खीरी अजय मिश्रा, साँसद धौरहरा रेखा वर्मा, सदर विधायक लखीमपुर योगेश वर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लखीमपुर विनीत मनार के साथ साथ जिलाधिकारी लखीमपुर और पुलिस अधीक्षिका महोदया की भी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि तराई के युवाओं का यह संगठन जो दिल्ली एनसीआर में सक्रिय है, जनपद के लिए भी सदैव कल्याणकारी कार्य करने के लिए सक्रिय रहता है और अभी ओयल व खीरी नगर पंचायतों के सफाई कर्मियों को भी PPE किट का वितरण संगठन की ओर से किया जाएगा।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि हमें हमारी गतिविधियों में सदैव दोनों माननीय सांसदों तथा सदर विधायक योगेश वर्मा जी का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहता है।
ज्ञात हो की इन PPE किट को दिल्ली एनसीआर मे काम कर रहे तराई क्षेत्र के युवाओं के इस संगठन के सदस्यों ने आपसी सहयोग से खरीद कर जनपद के स्वच्छता सेवियों को अर्पित किया है। जिसमें रेडियन सॉफ्टवेयर कंपनी के संचालक पवन वर्मा ने 50 PPE किट अपनी कम्पनी की तरफ से भेंट की हैं।
इस अवसर पर डा अभिषेक प्रताप सिंह, अंकित शुक्ला, गौरव मिश्रा, उदित त्रिवेदी, अमित तिवारी, प्रांजल श्रीवास्तव सहित संघठन के कई सदस्यउपस्थित थे।
नोएडा से विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट