Politics : मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने छोड़ा मंत्री पद, सीएम केजरीवाल ने मंजूर किए इस्तीफे | Nation One

Politics : नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों मंत्रियों का इस्तीफा सीएम केजरीवाल ने मंजूर कर लिया गया है।

Also Read : मालिश के बाद अब जेल में फल और ड्राई फ्रूट्स खाते दिखे Satyendra Jain, वीडियो वायरल | Nation One

बता दें कि सिसोदिया को इस महीने के अंत में बजट पेश करना था। लेकिन, इससे पहले ही बीते रविवार को CBI द्वारा आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, उन्होंने पूछताछ में जाने से पहले मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में अपनी गिरफ्तारी की आशंका व्यक्त कर दी थी और रविवार की शाम हुआ भी वही।

Politics : गिरफ्तारी की आशंका व्यक्त

Also Read : Satyendar Jain : सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका | Nation One

यही नहीं, यहां तक की सीएम केजरीवाल ने भी निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट कर दिया था कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। बहरहाल, केजरीवाल की बात सच निकली है, लेकिन अब सवाल यह था कि आखिर सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बजट कौन पेश करेगा?

Also Read : Delhi Excise Policy : डिप्टी CM मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI का बड़ा एक्शन | Nation One