Politics : जेल में बंद मनीष सिसोदिया का देश के नाम पत्र, PM मोदी शिक्षा पर उठाए सवाल | Nation One
Politics : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा बीते कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे। इसी के साथ ही अब तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एंट्री की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा है और पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री और कम पढ़े लिखे होने पर सवाल खड़े किए हैं। मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में कहा कि देश के प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना बेहद खतरनाक होता है।
Politics : पीएम विज्ञान की बातें नहीं समझते
मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी विज्ञान की बातों को नहीं समझ पाते हैं, शिक्षा की बातों को दरकिनार करते हैं साथ ही शिक्षा के महत्व को नहीं समझते हैं।
पिछले कुछ सालों में पीएम ने 60,000 स्कूलों को बंद कर दिया है। भारत की तरक्की में देश के पीएम का पढ़ा लिखा होना बेहद आवश्यक है।
Politics : विज्ञान की समझ बेहद जरूरी
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आज हम सभी 21वीं सदी में जी रहे हैं।
दुनिया भर में विज्ञान और तकनीक में नए आयाम पैदा हो रहे हैं। आज पूरी दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बात कर रही है, लेकिन भारत के पीएम को इन सब चीजों का ज्ञान नहीं है।
सिसोदिया उदाहरण देते हुए कहा कि जब पीएम कहते हैं कि बादलों के पीछे उड़ते जहाज को रडार नहीं पकड़ सकता तो पूरी दुनिया के लोगों में वो हंसी के पात्र बनते हैं। स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे उनका मजाक बनाते हैं।
Also Read : Politics : पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज करेंगे कोर्ट में सरेंडर, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा | Nation One