पीएम मोदी ने गुरुवायुर मंदिर में की विशेष-पूजा, 112 किलो कमल के फूलों से तौले गए
केरल: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करके दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर है। पीएम मोदी आज यानी शनिवार को केरल में रहेंगे। इस दैरान वह केरल के त्रिसूर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रसिद्ध गुरुवायुर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान वहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी को मंदिर में कमल के फूलों से तौला गया है। इस दौरान 112 किलो कमल के फूलों का इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ दिवंगत प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर, 2 बजे पंच तत्व में होंगे विलीन