Pakistan : बलूचिस्तान में FC कैंप पर आतंकी हमला, सेना के दो जवानों की मौत | Nation One

Pakistan में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देश में काफी उथल-पुथल चल रही है। इमरान के समर्थकों ने गिरफ्तारी की वजह से देश में दंगे भड़का दिए है।

हालांकि पाकिस्तान में बीते दिन इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट और इस्लामाबाद हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। लेकिन आतंकवाद से नहीं। पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते है। वहीं एक बार फिर एक और आतंकी हमला देखने को मिला है।

Pakistan : TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी

बता दें कि इस बार आतंकियों ने बलूचिस्तान में आतंकी हमले को अंजाम दिया है। मुस्लिम बाग इलाके में स्थित एफसी कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया और हमला कर दिया।

इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई। जिनमें 2 सैनिक और 2 आतंकवादी शामिल है। पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस ने इस बात की जानकारी दी।

वहीं पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं पिछले कुछ महीनों से ये संगठन कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चूका है।

Also Read : Pakistan : BSF ने भारत-पाक सीमा पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, मिली ये चीजें | Nation One
Pakistan : ‘मुझे अगवा कर हत्या करना चाहती है पुलिस,’, इमरान खान ने ट्वीट कर किया दावा | Nation One