Pahalgam : भारत की सख्ती से पाकिस्तान में हलचल, हमले का मास्टरमाइंड गिड़गिड़ाया!
Pahalgam : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इस हमले में 26 बेगुनाहों की जान गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जैसे ही जांच ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसके मुखौटा संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) की ओर इशारा किया, भारत ने एक के बाद एक सख्त कदम उठाकर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेरना शुरू कर दिया। हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी उर्फ खालिद की पहचान होने के बाद उसकी बौखलाहट सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ती कार्रवाई से दबाव में आए खालिद ने एक वीडियो के ज़रिए खुद को निर्दोष साबित करने की नाकाम कोशिश की और दुनिया से ‘न्याय’ की गुहार लगाई। मगर भारत अब शांत रहने के मूड में नहीं है। सरकार ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है — या तो आतंकियों पर लगाम कसो या अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। इसके तहत भारत ने: इंडस जल संधि पर पुनर्विचार शुरू किया है,पाक नागरिकों के वीजा पर रोक लगा दी है,अटारी-वाघा सीमा पर आवाजाही सीमित कर दी है,और इस्लामाबाद में राजनयिक गतिविधियों को घटा दिया है।