Pahalgam : भारत की सख्ती से पाकिस्तान में हलचल, हमले का मास्टरमाइंड गिड़गिड़ाया!

Pahalgam : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इस हमले में 26 बेगुनाहों की जान गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जैसे ही जांच ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसके मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) की ओर इशारा किया, भारत ने एक के बाद एक सख्त कदम उठाकर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेरना शुरू कर दिया।

हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी उर्फ खालिद की पहचान होने के बाद उसकी बौखलाहट सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ती कार्रवाई से दबाव में आए खालिद ने एक वीडियो के ज़रिए खुद को निर्दोष साबित करने की नाकाम कोशिश की और दुनिया से ‘न्याय’ की गुहार लगाई। मगर भारत अब शांत रहने के मूड में नहीं है।

सरकार ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है — या तो आतंकियों पर लगाम कसो या अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। इसके तहत भारत ने:

इंडस जल संधि पर पुनर्विचार शुरू किया है,

पाक नागरिकों के वीजा पर रोक लगा दी है,

अटारी-वाघा सीमा पर आवाजाही सीमित कर दी है,

और इस्लामाबाद में राजनयिक गतिविधियों को घटा दिया है।

Pahalgam : सभी देशों ने की हमले की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब यात्रा बीच में ही छोड़कर उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई, वहीं गृहमंत्री अमित शाह खुद श्रीनगर पहुंचकर सुरक्षा समीक्षा में जुटे हैं।

इस हमले की गूंज केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया तक पहुंची है। अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन और सऊदी अरब जैसे कई बड़े देशों ने इस घटना की निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता जताई है।

अब भारत केवल शब्दों में नहीं, ठोस कार्रवाई के मूड में है। पहलगाम हमला केवल एक चेतावनी है — आने वाले वक्त में आतंक और उसके सरगनाओं के लिए भारत और भी ज्यादा खतरनाक साबित होगा।

Also Read : Pahalgam Attack : तीन दहशतगर्दों के स्केच जारी, 28 की ली थी जान!