दून में हुआ यूथ आइकॉन अवार्ड का आयोजन, 32 युवाओं को अवार्ड से नवाजा गया…

दून में हुआ यूथ आइकॉन अवार्ड का आयोजन, 32 युवाओं को अवार्ड से नवाजा गया...

देहरादून: शहर में यूथ आइकॉन अवार्ड का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के कई प्रतिभागों को सम्मानित किया गया। वही इस मौैके पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत और सुबोध उनियाल मौजूद रहे। बता दें कि ये यूथ आइकॉन अवार्ड का दसवां समारोह था।

यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड समारोह में कुल 32 लोगों को यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें रिपब्लिक डे पर खादी इंडिया की झांकी के साथ हिस्सा लेने वाली तनिशा मानसेरा और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कुहू गर्ग भी शामिल रही। ये अवार्ड उत्तराखंड वित्त मंत्री प्रकाश पन्त और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दिये गये।

तनिशा मानसेरा के अलावा देहरादून की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कुहू गर्ग, फिल्म टीवी अभिनेता शरद मल्होत्रा (महाराणा प्रताप), न्यूज एंकर अमिश देवगन, रोहित सरदाना, तजमुल इस्लाम, गायिका विधि देशवाल, सारा बेन मकवाना, शिल्पा भट्ट, कवित्री गौरी मिश्रा, पत्रकार प्रदीप रावत, अविकल थपलियाल भी सम्मानित हुए।