
डिलीवरी से पहले जमकर जिम में पसीना बहा रहीं नीति मोहन, शेयर किया वीडियो | Nation One
मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत प्लेबैक सिंगर नीति मोहन मदरहुड की लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। नीति और निहार पांडया फेमस कपल्स में से एक हैं। जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी 2019 को एक-दूसरे संग सात फेरे लिए थे। वहीं अब ये फेमस कपल पैरेंट बनने वाला हैं। इस खास मौके पर सेलिब्रिटी कपल काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि निति फिटनेस फ्रिक होने के नाते अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं।
जानकारी के मुताबिक नीति इन दिनों जिम में अच्छा खासा वक्त बिता रही हैं ताकि खुद को फिट रख सकें और डिलीवरी के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें ब्यूटीफुल नीति दो चोटियां बांधकर जिम में वर्कआउट करती दिखाई पड़ रही हैं। उन्होंने पिंक टॉप और डार्क ब्लू पैंट्स पहन पहने हुए हैं। वह अधिकतर स्ट्रेचिंग वर्कआउट पर ही फोकस करती दिख रही हैं।
वहीं नीति ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मां बनने से पहले पूरी तरह फॉर्म में। मेरा मतलब पूरी तरह से।” वीडियो को कुछ ही घंटों में करीब 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं उनके इस वीडियों उनके काफी फैंस ने कमेंट भी किया है। इतना ही नहीं कुछ ने उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए भी बोला है।
एक यूजर ने लिखा – मां बनने से पहले आप बहुत क्यूट लग रही हैं। बता दें कि अभी हाल ही में नीति और उनके पति निहार ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर किया था। सोशल मीडिया पर ये खबर काफी तेजी से फैल गई थी और कॉमेंट सेक्शन में सेलेब्रिटी कपल्स को ढेरों शुभकामनाएं और प्यार मिला।