NEWS : कश्मीर में गैर हिंदुओं पर साल का पहला आतंकी हमला, दो युवाओं की मौत | Nation One
NEWS : श्रीनगर आतंकी हमले में घायल युवक ने भी गुरुवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। बुधवार शाम को शाल कदल इलाके में आतंकियों ने दो गैर-स्थानीय नागरिकों को दिनदहाड़े गोली मार दी थी।
इस गोलीबारी में अमृतपाल सिंह नाम के एक गैर-स्थानीय नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे नागरिक, रोहित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
NEWS : दोनों युवा पंजाब के रहने वाले थे
महाराजा हरि सिंह अस्पताल में डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद रोहित ने गुरुवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। रोहित के पेट में गोली लगी थी। अमृतपाल सिंह और रोहित दोनों पंजाब के रहने वाले थे। फिलहाल सुरक्षाबलों हमलावरों की तलाश में जुटे हुए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर घटना की पुष्टि हुए आतंकी हमले की जानकारी दी है।
श्रीनगर आतंकी हमले को लेकर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्रियों, गुलाम नबी आज़ाद और उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी और कई अन्य ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने के उद्देश्य से किए गए कायरतापूर्ण कृत्य के रूप में हमले की निंदा की है।
Also Read : NEWS : भरभराकर सड़क पर गिरा दिल्ली गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का हिस्सा, कई जख्मी | Nation One
Jammu Kashmir : कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी | Nation One