News : विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद लिया रेसलिंग से संन्यास | Nation One
News : पेरिस ओलंपिक 2024 के रेसलिंग महिला फ्री स्टाइल 50 किलोग्राम इवेंट के फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर 140 करोड़ भारतीय फैंस के दिल में गोल्ड मेडल की उम्मीद जताई थी, लेकिन फाइनल से कुछ घंटे पहले ही ऐसी डराने वाली खबर आई की भारत का गोल्ड मेडल का सपना टूट गया।
फाइनल से पहले विनेश का वजन अधिक पाया गया, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इस तरह उनके हाथ न सिल्वर आया और न गोल्ड।
News : फाइनल से एक दिन पहले दो किलोग्राम अधिक था वजन
दरअसल, विनेश फोगाट मंगलवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए निर्धारित वजन सीमा के भीतर थीं। हालांकि, उनको प्रतियोगिता के हर दिन अपने वजन वर्ग में ही रहना होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार रात को विनेश का वजन लगभग दो किलोग्राम अधिक था। उन्होंने वहन घटाने के लिए हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने पूरी रात जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिल की और सोई भी नहीं।
News : मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई…
विनेश ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा… मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। अब इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही। अलविदा कुश्ती 2001-2024… आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी!
News : 100 ग्राम अधिक वजन अधिक होने के कारण हुईं डिस्क्वालिफाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका वजन 100 ग्राम अधिक था। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने विनेश फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए कुछ समय भी मांगा, लेकिन आग्रह को ठुकरा दिया गया।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि आज बुधवार सुबह विनेश फोगाट का वजन अधिक पाया गया। इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है।
Also Read : News : नसीम बना आकाश, हिंदू महिला को फंसाया, पति से तलाक कराकर की शादी, अब गायब | Nation One