NEWS : एल्विश यादव का गुंडागर्दी करते वीडियो वायरल, यूट्यूबर को मारे थप्पड़ | Nation One
NEWS : ओटीटी बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में वह एक यूट्यूबर सागर ठाकुर को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। एल्विश यादव अपने कुछ साथियों के साथ आकर सागर को थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं। यह मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है।
पुलिस को सागर ने किसी भी तरह शिकायत नहीं की है। इस मामले पर एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। हम शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।
NEWS : एल्विश के मुनव्वर से गले लगते वीडियो किया पोस्ट
मुंबई में अभी कुछ दिनों पहले एक सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग हुई था। इसमें एक्टर और पूर्व क्रिकेटर शामिल हुए थे। इस मैच में एल्विश यादव भी खेले थे। उस मैच का हिस्सा कॉमेडियन और बिग बास-17 विनर मुनव्वर फारूकी थे।
मुन्नवर पर भगवान राम के अपमान का आरोप लगा है। ऐसे में एल्विश यादव का एक वीडियो मुनव्वर को गले लगाते हुए वायरल हो गया। उसी वीडियो को यूट्यूबर मैक्स्ट्रेन उर्फ सागर ठाकुर ने एक्स पर डाल दिया।
उसके बाद यह विवाद बढ़ता चला गया। गुरुवार को यह तय हुआ कि दोनों किसी एक जगह पर मिलेंगे। वहां पर एल्विश ने सागर के साथ मारपीट कर दी।
Also Read : NEWS : बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में फाइनल किए 150 नाम, 10 मार्च को हो सकता है ऐलान | Nation One