वेब स्टोरी

News : ट्रंप का ऐलान- भारत जाएगा मुंबई हमलों का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा | Nation One
News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरा पूरा करके भारत के लिए वापस निकल चुके हैं। पीएम मोदी की इस दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके प्रशासन के कई मंत्रियों, एलन मस्क, विवेक रामास्वामी जैसे कई लोगों से मुलाकात हुई। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कई अहम विषयों पर चर्चा हुई और दोनों ने कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए। इस दौरान ट्रंप ने अमेरिका में भारत विरोधी तत्वों के बारे में ज़िक्र किया और मुंबई आतंकी हमले के आरोपी को तुरंत ही भारत को सौंपने के बारे में बात कही।

News : मुंबई हमले के आरोपी को तुरंत भारत को सौंपा जाएगा

अमेरिका में भारत विरोधी तत्वों के काम करने के विषय में ट्रंप ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत के बाइडन प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे। भारत और बाइडन प्रशासन के बीच बहुत सी चीजें हुई जो बहुत सही नहीं थीं। हम एक बेहद खतरनाक और हिंसक व्यक्ति तहव्वुर राणा को तुरंत भारत को सौंप रहे हैं। भारत की तरह से हमारे लिए और भी रिक्वेस्ट्स हैं, जिन्हें पूरा किया जाएगा। इसलिए हम अपराध के मुद्दे पर भारत के साथ काम कर रहे हैं और हम इसे भारत के लिए अच्छा बनाना चाहते हैं।”

News : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट भी दे चुका है ग्रीन सिग्नल

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट भी ग्रीन सिग्नल दे चुका है। राणा इस समय अमेरिका की जेल में बंद है और उसे जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। भारत प्रत्यर्पण के बाद राणा के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। Also Read : News : महाकुंभ की वायरल मोनालिसा की शुरू हुई एक्टिंग क्लास, डायरेक्टर पढ़ा रहे क, ख, ग | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed