News : 1 महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, सलमान को फिर मिली धमकी | Nation One
News : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब खबर है कि एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। एक बार फिर से मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सलमान खान के नाम पर धमकी भरा मैसेज मिला है।
इस खबर के सामने आने के बाद से सलमान खान के फैंस की चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि, इन धमकियों को इग्नोर करके सलमान खान अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस में बिजी चल रहे हैं।
News : लॉरेंस बिश्नोई को लेकर गाना लिखने वाले को मिलेगी मौत’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान के नाम पर एक बार फिर से धमकी भरा मैसेज गत 7 नवंबर 2024 (गुरुवार) रात करीब 12:00 बजे मुंबई कंट्रोल रूम को आया है।
इस मैसेज में लिखा गया है कि जिसने भी सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर गाना लिखा है, उसे नहीं बक्शा जाएगा। मैसेज में ये भी लिखा गया है कि इस गाने को लिखने वाले को महज एक दिन के अंदर मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
News : मुंबई पुलिस कर रही है जांच
धमकी भरे मैसेज में लिखा गया है कि गाना लिखने वाले की हालत ऐसी कर दी जाएगी कि वो अपने नाम से भी गाना नहीं लिख पाएगा।
इसके अलावा सलमान खान को चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि अगर सलमान में हिम्मत है, तो उसे बचा ले। फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
News : सलमान खान के घर पर हुई थी फायरिंग
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सलमान खान को मिल रही इन धमकियों से न सिर्फ उनके परिवार वाले परेशान हैं बल्कि फैंस की चिंता भी काफी बढ़ गई है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी है। इतना ही नहीं अप्रैल 2024 को सलमान खान के मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित घर पर फायरिंग भी की गई थी। इस मामले में अब तक मुंबई पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही उनकी सुरक्षा भी काफी हद तक बढ़ा दी गई है।
News : फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं सलमान खान
हालांकि इन सबके बावजूद सलमान खान अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग में बिजी रहने की वजह से सलमान खान इस बार ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार भी होस्ट नहीं पोल एमसीसी कर पाएंगे।
Also Read : News : वाराणसी में दिखा सीडीओ का सख्त रूख, किया औचक निरीक्षण, कटा वेतन | Nation One