NEWS : कार में प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में था सिपाही, सिओ सिटी की पड़ गई नजर, फिर… | Nation One
NEWS : कार में एक सिपाही अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में था। उसी दौरान सीओ सिटी ने उन्हें इस हालत में देखा, तो पूछताछ की। उसके बाद सिपाही व प्रेमिका को कोतवाली भिजवा दिया। पुलिस ने दोनों के परिवारों को बुलाकर उनके साथ भेज दिया।
गुरुवार की दोपहर को सीओ सिटी प्रदीप कुमार फतेहगढ़ चौराहे पर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर वहां खड़ी एक कार पर पड़ी। वह कार के पास गए, तो चौंक गए। उस कार में एक युवक व युवती आपत्तिजनक हालत में थे।
उन्होंने युवती व युवक को कोतवाली भेज दिया। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह भी पुलिस में है। वह आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी में सिपाही के पद पर तैनात है।
NEWS : परिवार के साथ दोनों को भेजा
युवक ललितपुर का रहने वाला है। उसकी प्रेमिका कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र की है। युवक का रिश्तेदार प्रेमिका को लेकर यहां आया था।
अपराध निरीक्षक कमलेश कुमार ने कहा कि युवक व युवती दोनों ही बालिग हैं। उनके परिवार वालों के साथ सिपाही व प्रेमिका को भेज दिया।
Also Read : NEWS : धरती की ओर बढ़ा बड़ा धूमकेतु, मचाएगा तबाही! माउंट एवरेस्ट से तीन गुना बड़ा | Nation One